– प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को वितरित की सामग्री।
शारदा न्यूज़, मेरठ। बच्चे भगवान का रूप होते हैं, बच्चों की सहायता करना ईश्वर पूजा के समान है। इसी भावना के साथ इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर प्राथमिक पाठशाला आनंदपुरी में बच्चों को सामग्री वितरित की। क्लब सदस्या पल्लवी जैन द्वारा स्कूल को कंप्यूटर प्रदान किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए बच्चों के बीच आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस दौरान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा की समाज खासकर बच्चों के लिए कार्य करना मुश्किल होता है मगर इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स यह कार्य बखूबी कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है की क्लब द्वारा इसी प्रकार समाज निर्माण में सहयोग दिया जाता रहेगा।
वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल प्रधानाचार्य जया आत्रेय ने बच्चों को सामग्री वितरित करने पर इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स का आभार व्यक्त किया।
क्लब अध्यक्ष शुभि बंसल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए उनसे स्कूल के विकास में सहयोग करने की प्रार्थना की।
क्लब सचिव पिआंशु अग्रवाल ने भविष्य में भी स्कूल के विद्यार्थियों की सहायता करने का आश्वासन दिया।
क्लब सदस्या पल्लवी जैन द्वारा स्कूल को दिए गए कंप्यूटर का सांसद ने उदघाटन किया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बच्चों को शिक्षण व खेल सामग्री वितरित की तो बच्चों के चेहरे खिल गए। सभी सामग्री क्लब सदस्याओं द्वारा स्कूल को दी गईं। मंच संचालन पल्लवी जैन व सृष्टि गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर दीपाली जैन, प्रिया जैन, शिखा अग्रवाल, प्रियंका जैन, राधिका मित्तल, शिल्पी वडेरा, सगरीन, पलकी जैन सहित 30 क्लब सदस्याएं तथा आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ मयंक अग्रवाल, भाजपा नेता हर्ष गोयल आदि मौजूद रहे।