Train Accident Latest Update: बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच भीषण टक्कर हो गई। कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत सुबह करीब 9 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टाफ के 3 लोगों समेत 8 की मौत हो गई है। ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी। वही रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है, उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। हादसे से प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर पहुंचने वाले हैं।”
रेलवे स्टाफ के 3 लोगों समेत 8 की मौत: रेलवे बोर्ड
रेल हादसे पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी। शुरुआती तौर पर मालगाड़ी की गलती सामने आई है। कंचनजंगा के 4 डिब्बे (1 गार्ड, 2 पार्सल और एक पैसेंजर बोगी) पटरी से उतर गए. घायलों को सिलिगुड़ी में भर्ती कराया गया है। रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस हादसे में रेलवे स्टाफ के 3 लोगों समेत 8 लोगों की मौत हुई है।
हादसे पर अमित शाह ने जताया दुख
वहीं हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में लिखा, “पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/horrific-rail-accident-in-bengal-collision-between-goods-train-and-kanchenjunga-express/