Stock market: शेयर बाजार लगातार नए शिखर पर जा रहा है और आज फिर से नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर शुरुआत की है।
ऐतिहासिक ऊंचाई पर शुरुआत
शेयर बाजार की ऐतिहासिक स्तर पर शुरुआत हुई है और आज बीएसई सेंसेक्स ने 495 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 77,102.05 पर ओपनिंग दिखाई है। एनएसई निफ्टी 158 अंक या 0.68 फीसदी चढ़कर 23480.95 पर खुला है। सेंसेक्स-निफ्टी का ये रिकॉर्ड हाई लेवल है।
प्री-ओपन में ही बाजार का नया रिकॉर्ड
प्री-ओपनिंग में बाजार में BSE सेंसेक्स 498 अंक या 0.65 फीसदी चढ़कर 77105 के लेवल पर था। वहीं एनएसई निफ्टी 157.40 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 23480 पर दिख रहा था।