भैया के लिए उपहार लेकिन सेहत का भी है ध्यान

Share post:

Date:


शारदा न्यूज, संवाददाता |

मेरठ। दीपावली के बाद अब भैया दूज की तैयारी है। इस पर्व पर भाई बहन की पसंद के अनेक उपहारों की बाजार में बहार है। खास बात यह है कि एक-दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हुए भाई- बहन शुगर फ्री खाद्य उत्पादों को भी बतौर गिफ्ट आइटम देने लगे हैं। चांदी का विशेष सिक्का भी पसंद किया जा रहा है।

भाई दूज पर बहन को धन देने की परंपरा प्रचलन है। इसके लिए भैया दूज लिखा सुंदर सिक्का काफी पसंद किया जाने लगा है। वर्तमान में इसके दस ग्राम सिक्के की कीमत 1100 रुपये है। इयरिंग्स भी उपहार में देने का अच्छा विकल्प हैं। मोबाइल विक्रेता शुभम गोयल कहते हैं। कि भैया दूज पर ब्लूटूथ स्पीकर, वायरलेस हेडफोन, ईयरबड व स्मार्ट वाच की बिक्री काफी बढ़ी है। बहुत से भाइयों ने मोबाइल भी खरीदें हैं।

लेकिन अब बदलते दौर में इसमें परिवर्तन आया बहनों को नकदी के साथ साड़ियां, पारंपरिक और वेस्टर्न रेडिमेड टमेंट भी उपहार में दिए जाने लगे गीत-संगीत पसंद करने वाली शोरी या युवा बहन भाई से ब्लूटूथ कर, वायरलेस हेडफोन या बड पाकर खुशी से उछल जाती हैं।

सेहत का भी है ध्यान

सदर स्थित जौली शांपिंग सेंटर के संचालक दीपक रस्तोगी कहते हैं कि स्वास्थ्य को लेकर अधिक जागरूक रहने वाले ग्राहकों के लिए उक्त बास्केट तैयार कराई है। भैया दूज के लिए भाई और बहन दोनों इसकी खरीदारी कर रहे हैं। इसकी रेंज ढाई सौ से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...