पंजाब के पूर्व सीएम के हत्यारे को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

Share post:

Date:

-दया याचिका को लेकर पंजाब सरकार को भेजा नोटिस


एजेंसी, नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना को फिलहाल राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बलवंत को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार का पक्ष सुने बिना बलवंत को अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि या तो दया याचिका पर फैसला लीजिए नहीं तो इस पर अदालत फैसला करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए पंजाब सरकार को दो हफ्ते का वक्त दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को की जाएगी। 26 सितंबर को राजोआना की दया याचिका पर फैसला लेने में देरी को लेकर यह नोटिस जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए मौत की सजा पाए कैदी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर फैसला लेने में देरी को लेकर पंजाब और केंद्र को नोटिस भेजा गया है।

जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने चार हफ्ते के भीतर मामले में केंद्र, पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन से इस संबंध में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल मई में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए राजोआना को दी गई मौत की सजा को कम करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने राजोआना द्वारा दायर की गई दया याचिका से निपटने का काम केंद्र सरकार की सक्षम अथॉरिटी पर छोड़ दिया था। राजोआना 28 साल से अधिक समय से जेल में हैं और अब उसने अपनी दया याचिका के निपटारे में अत्यधिक देरी के मद्देनजर जेल से रिहाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पुरातन छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर मंत्रमुग्ध किया

इस्माइल कालेज में रुटस एंड विंग्स समागम समारोह आयोजित शारदा...

तीन छात्राओं के हत्यारे को 52 साल की सजा

एजेंसी लंदन: ब्रिटेन में जिस किशोर ने दिल दहलाने...

योेगी ने ललकारा, हिम्मत हो तो केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाएं

एजेंसी नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश...

पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को दी श्रद्धांजलि

एजेंसी नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को...