शारदा न्यूज़, नोएडा। नोएडा में मेंहदी हसन हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-49 थाना प्रभारी को सस्पेंड किया है। थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।
बरौला चौकी इंचार्ज भी लापरवाही के चलते सस्पेंड हुए। दो बदमाशों ने मेंहदी हसन पर चाकुओं से हमला किया था। हमला कर पैर में रस्सी बांधकर गांव में घुमाया था। दर्दनाक हत्याकांड का वीडियो भी आया था सामने आया था। थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम को सस्पेंड किया गया। चौकी इंचार्ज नितिन जावला समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।