– फल, सब्जी, खाद्यान्न और दवाओं की सप्लाई रुकी
– उद्यमियों के माल की डिलीवरी भी प्रभावित
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। किसान आंदोलन के चलते हाईवे बंद कर दिए गए हैं। जिस कारण करोड़ों का कारोबार जहां प्रभावित हुआ है। वहीं फल और सब्जी जैसी जरूरी चीजों के दाम भी बढ़ना शुरू हो गए हैं। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक पिछले पांच दिन में करीब 60 करोड़ रुपये के सामान की आवाजाही बाधित है।
मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि जम्मू से पंजाब और हरियाणा तक ट्रांसपोर्ट सप्लाई पांच दिन से बाधित है। ऐसे में ट्रकों की आवाजाही बाधित हो गई है। इस कारण ट्रांसपोर्टरों को भी अब तक करीब दस करोड़ का घाटा हो चुका है। इसके साथ ही ईवे बिल की वैद्यता भी समाप्त हो गई है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार आज से दिल्ली से भी आवाजाही बाधित हो गई।
इन स्थानों में सप्लाई प्रभावित
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली में सप्लाई प्रभावित।
मेरठ में यह आता है सामान
फल, सब्जी, अंडा, दवा, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स, स्पोर्ट्स, स्पेयर पार्ट्स, केमिकल, ट्रेक्टर पार्ट्स, कोयला, चावल, ग्लूकोज, हाउस होल्ड।
मेरठ से यह जाता है सामान
चीनी, कपड़ा, स्पेयर पार्ट्स, कंबल, चादर, खादी उत्पाद, दवा, सब्जी, फल, ट्रैक्टर पार्ट्स, कैंची, मुर्गा दाना, शराब, पेस्टीसाइड।
प्रतिदिन प्रयोग होने वाली वस्तुओं पर बढ़ेगी महंगाई
दो दिन और सप्लाई बाधित रही है तो आवश्यक वस्तुओं की शॉर्टेज होने से महंगाई बढ़ जाएगी। ट्रांसपोर्टरों का खर्चा दोगुना हो जाएगा। – गौरव शर्मा, संचालक, श्री ट्रांसपोर्ट।