135 दिन बाद एल्विश का सिस्टम हैंग…

Share post:

Date:

– रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसा बिग बॉस विजेता


नोएडा। आखिरकार 135 दिनों के बाद बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का सिस्टम हैंग हो गया। तमाम जुगत व वकीलों की फौज रखने के बाद भी नोएडा पुलिस ने रविवार को एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। एल्विश के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के अलावा एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं हैं।

तीन नवंबर 2023 को पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश व अन्य के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप था कि रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है और एल्विश इसमें शामिल है।

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सपेरों के पास से सांपों का जहर बरामद किया था। इसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया था। जांच में सांपों के जहर की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से नोएडा पुलिस ने एल्विश पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

135 दिन के बाद आचार संहिता लगते ही पुलिस ने एल्विश को दबोच लिया। एल्विश का नाम सांपों के जहर की सप्लाई में आने के बाद मामला हाईप्रोफाइल बन गया था और मामला सुर्खियों में था। पुलिस ने नवंबर में उसे नोटिस भेजा।

इसके बाद आधी रात को एल्विश कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच गया था। यहां उससे पुलिस ने पूछताछ की गई थी। फिर एल्विश से दोबारा पूछताछ नहीं हुई थी। हालांकि, पुलिस इस मामले में साक्ष्यों को एकत्रित करने का काम कर रही थी।

जांच के दौरान पुलिस को उस समय झटका लगा जब नौ सांपों के साथ गिरफ्तार पांचों सपेरों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इस बीच एल्विश विवादों व सुर्खियों में लगातार बना रहा और कई बार पुलिस को चुनौती दी तो कई बार यूटर्न भी लिया।

 

आचार संहिता के बाद पुलिस ने दिखाई ताकत

हाईप्रोफाइल मामले में एल्विश की गिरफ्तारी नहीं होने पर नोएडा पुलिस सवालों के घेरे में रही, लेकिन आम चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस ने ताकत दिखाई और एल्विश को दबोच लिया। दरअसल, एल्विश के हरियाणा व दिल्ली के कई बड़े राजनेताओं से अच्छे संबंध हैं। इस कारण पुलिस भी जांच को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही थी। अब आचार संहिता लगते ही पुलिस ने सक्रिय होकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

गाजियाबाद, गुरुग्राम पुलिस से आगे निकली पुलिस

नोएडा में मुकदमा दर्ज करने के बाद जयपुर में थप्पड़ मारने और गुरुग्राम में यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने से एल्विश विवादों में रहा। सागर के साथ मारपीट के मामले में गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, एक मामले में गाजियाबाद में भी एल्विश पर एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, नोएडा पुलिस इसमें बाजी मारी और एल्विश को गिरफ्तार कर लिया।

एनडीपीएस की धाराएं बढ़ीं, 20 साल तक सजा का प्रावधान
सांपों के जहर सप्लाई करने व विष कारोबार करने के आरोप में एल्विश के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कई धाराएं बढ़ाई हैं। इनमें एनडीपीएस 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 धाराएं शामिल हैं। इनके तहत अगर एल्विश दोषी पाया जाता है तो 20 साल तक की सजा हो सकती है। उस पर जुमार्ना भी लगाया जा सकता है। एनडीपीएस की धाराएं एल्विश को सबसे ज्यादा परेशान कर सकती है। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी आरोपियों पर यही धारा लगाई गई थी।

 

हिरासत में भी चेहरे पर शिकन नहीं

पुलिस ने जब रविवार को एल्विश को गिरफ्तार किया तब भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। गिरफ्तारी के बाद कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस के साथ सूरजपुर कोर्ट पहुंचा। यहां भी वह पूरे टशन में दिखा। रास्ते में पुलिस से बातचीत करता रहा, लेकिन टशन बरकरार था। जब वह कोर्ट रूम में गया तो भी किसी तरह से परेशान नहीं दिखा।

 

फार्म हाउस में हुई पूछताछ

एल्विश को गिरफ्तार करने की तैयारी एक सप्ताह से चल रही थी। पुलिस ने रविवार को उसे पूछताछ के लिए नोएडा बुलाया था। इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। जब रविवार सुबह वह लाव लश्कर के साथ नोएडा पहुंचा तो उसे सेक्टर-73 के एक फार्म हाउस पर ले जाकर पूछताछ की गई। इसके बाद उसे कोर्ट ले जाया गया।

 

कब क्या हुआ

– 3 नवंबर 2023: एल्विश यादव समेत पांच सपेरों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में एफआईआर
– 4 नवंबर 2023: चार सपेरों समेत पांच आरोपी को किया गिरफ्तार
– 5 नवंबर 2023: कोतवाली सेक्टर-49 के थाना प्रभारी निलंबित
– 8 नवंबर 2023: एल्विश से कोतवाली सेक्टर-20 में पूछताछ
– 15 फरवरी 2024: सांपों के जहर की एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि
– 17 मार्च 2024: एल्विश को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

एल्विश प्रकरण में सभी साक्ष्यों को संकलित करने का काम पूरा करने के बाद कार्रवाई की गई है। इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। – विद्यासागर मिश्र, डीसीपी, नोएडा जोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती?

गिल को बाहर करने पर उठे सवाल। एजेंसी, मेलबोर्न।...

तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट।

एजेंसी, नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन...

अंतिम दिन कड़वे अनुभव के साथ समाप्त हुआ मेरठ महोत्सव

- आॅनलाइन टिकट लेने के बाद भी नहीं मिला...