शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बिजली विभाग होली पर भरपूर बिजली के लिए तैयारियों में जुटा है। नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। इसके अलावा बिजली संबधी शिकायतों के लिए ऊर्जा भवन में स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन की ओर से अधिकारियों को 23 मार्च शाम छह बजे से 26 मार्च की सुबह सात बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी बिजलीघरों पर जेई व अन्य कर्मचारी देर रात तक तैनात रहेंगे। संबंधित डिवीजन के अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता इसकी निगरानी करेंगे और अपनी रिपोर्ट मुख्य अभियंता को सौंपेंगे। हेल्पलाइन नंबर 1912 पर आने वाली शिकायतों के लिए ऊर्जा भवन में स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कराया जाएगा।

प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने बताया कि अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई है। उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here