मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का 58वां स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह रविवार 28 जनवरी को है, जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि होंगे। राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजीव मिश्रा, नोएडा बाल चिकित्सा अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह भी शामिल होंगे।
प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को उपाधि, प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण पदक आदि दिए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज ने अब तक सात हजार से ज्यादा चिकित्सक दिए हैं, जो देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।