पीवीवीएनएल ने तीन दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के किये है दावे।
भाई दूज तक उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली कटौती से निजात।
शारदा न्यूज, मेरठ। जिले के 12 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को दीपावली से लेकर भाईदूज तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए बिजली विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है। दिवाली के मौके पर पूरे जिले में कहीं पर भी आपूर्ति बाधित होनी की सूचना नहीं आई।
दिवाली से ठीक पहले पीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले सभी 14 जिलों में रहने वाली जनता को निर्बाध रूप से बिजली मिले इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को विभाग की तैयारी का नतीजा सामने आया जब मेरठ में कहीं से भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की खबर नहीं मिली। इसके साथ ही पीवीवीएनएल के सभी जनपदों में उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति होती रही। शहर के बाजारों में रंग-बिरंगी रोशनी जगमगाती रही जिससे दीपावली की खुशियों और बढ़ गई।
विद्युत विभाग ने जिले के सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर जेई से लेकर बाकी स्टाफ को मोजूद रहने के आदेश जारी कर रखें है। इसी का परिणाम है जो त्योहार के अवसर पर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति हो रही है।