लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी को ‘अर्जुन पुरस्कार-2023’ मिलने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा,”मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’ के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी जी को ‘अर्जुन पुरस्कार-2023’ से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई! आप हमारा गौरव हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”
बता दें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के मेरठ की बेटी पारूल चौधरी को अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पारूल चौधरी ने दो माह पहले चीन में आयोजित एशियनगेम्स में पैदल चाल दौड़ में गोल्ड व स्टेपल चेज़ में सिल्वर पदक हासिल किया था।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/breaking-news-meerut-athlete-parul-chaudhary-honored-with-arjuna-award/