– यूपी ने पहली पारी में हैदराबाद से हासिल की थी 210 रनो की बढ़त
– हैदराबाद की टीम ने दूसरी पारी मेंं लंच के बाद तक बनाए 151 रन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। भामाशाह पार्क के मैदान पर चल रहे सीके नायडू ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन दोपहर तक यूपी की टीम जीत की कगार पर पहुंच गई। फालोआन खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने दूसरी पारी में लंच के बाद तक एक विकेट पर 151 रन बना लिये थे लेकिन बढ़त के आधार पर यूपी की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी।

बरसात से प्रभावित मैच में पहले डेढ़ दिन तक एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका था। हालांकि दूसरे दिन दोपहर को खेल शुरू हुआ और यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 372 रन बनाए थे। इसके बाद हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और पहली पारी मेंं केवल 162 रन ही बना सकी। पहली पारी में यूपी की टीम ने 210 रनों की बढ़त हासिल की और हैदराबाद को फालोआॅन खिलवाया। लेकिन अंतिम दिन लंच के बाद तक हैदराबाद की टीम ने एक विकेट खोकर 151 रन बना लिये थे और अभी वह 59 रनों से पीछे चल रही थी।

 

– अंतिम दिन का स्कोर

सीके नायडू ट्रॉफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here