Home उत्तर प्रदेश Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर में टाइमर बम मिलने का मामला, एनआईए ने इमराना-जावेद के घर...

मुजफ्फरनगर में टाइमर बम मिलने का मामला, एनआईए ने इमराना-जावेद के घर की ली तलाशी

0
फोटो परिचय- इमराना और जावेद की फाइल फोटो।

– पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दी अर्जी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में टाइमर बम प्रकरण की जांच के लिए एनआइए (नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी) की टीम भी पहुंच गई। टीम ने जावेद और इमराना के घर की तलाशी और पुलिस से पूरे प्रकरण की जानकारी की। उधर, पुलिस ने जावेद और इमराना से फिर से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड की अर्जी डाल दी है।
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को चार टाइमर बोतल बम (आइइडी) के साथ जावेद को गिरफ्तार किया था। जावेद ने बताया था कि नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी इमराना पत्नी आजाद ने आर्डर देकर टाइमर बम बनवाए हैं।

जावेद को जेल भेजने के बाद शनिवार शाम को एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इमराना को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। अब पूरे प्रकरण की जांच के लिए सोमवार दोपहर बाद एनआइए की तीन सदस्यीय टीम नगर कोतवाली पहुंची।

टीम का नेतृत्व कर डिप्टी एसपी आरके पांडेय कर रहे हैं। बताया गया है कि पहले टीम ने नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान से जावेद और इमराना के बारे में पूछताछ की और दर्ज मुकदमे की फर्द ली। इसके बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एनआइए की टीम ने पहले प्रेमपुरी में इमराना के घर की तलाशी ली और फिर मिमलाना रोड स्थित जावेद के घर पहुंच कर टीम ने तलाशी ली।

बताया गया है कि टीम को इमराना और जावेद के घर से कुछ नहीं मिला है, लेकिन एनआइए की टीम दो दिन यहां रहकर पूरे मामले की जांच करेगी। टीम जेल जाकर भी जावेद और इमराना से पूछताछ कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here