शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए मंथन बैठक हुई। तीन राज्य के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हुई। एडीजी, आईजी, एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक ली।
बैठक में एडीजी डीके ठाकुर ने कहा- सरकार की प्राथमिकता है कि सकुशल संपन्न कराई जाए कांवड यात्रा। कांवड यात्रा से पहले बंद होंगे मुख्य मार्ग, भारी वाहनों की एंट्री पर लगाई जाएगी रोक। बीच सड़क पर नहीं सड़क किनारे लगेंगे शिविर। प्लास्टिक के सामान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।