शारदा न्यूज़, मेरठ | भारत रत्न लता दीनानाथ मंगेशकर के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद किया गया। इस दौरान लता जी के प्रति सम्मान में अपनी तरह का विशिष्ट रिकॉर्ड दर्ज कराया गया।
मंजू लता शर्मा एवम गौरव शर्मा द्वारा लता जी द्वारा 30 वर्षों की समयावधि में देश विदेश की विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी, संस्कृत, रशियन, उर्दू, बंगाली, मराठी, उड़िया, तमिल मलयालम, गुजराती, आदि समाचार पत्रों में लता जी से सम्बन्धित 11505 खबरों एकत्र कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थापित किया। जिसको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड बुक वर्ष 2023 के वार्षिक अंक में प्रकाशित किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा मंजू लता शर्मा ने इस रिकॉर्ड को प्राप्त किया जबकि गौरव शर्मा द्वारा इस रिकॉर्ड को लताजी के निवास स्थान प्रभु कुंज मुंबई में उनके किसी भी स्वजन के हाथों से लेने की इच्छा जाहिर की।
अपने सुरों से मंत्रमुग्ध कर देने वाली महान कलाकारा भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर मेरठ के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर नंबर 1, प्राथमिक विद्यालय रजपुरा, प्राथमिक विद्यालय सिसौली नंबर 1, उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर बुजुर्ग में बच्चों द्वारा कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।
सभी विद्यालयों में लताजी के चित्र का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए गए।
अध्यापकगणो द्वारा लताजी के बाल्यकाल में ही संघर्षों के आने से लेकर भारत रत्न से पुरस्कृत हो जाने की प्रेरणादायी लंबी जीवन यात्रा के विषय में प्रकाश डाला गया। साथ परिषदीय विधालयों की कक्षा-8 के पाठ्यक्रम के अन्तर्गत ‘हमारे आदर्श’ में लता जी के पाठ का वाचन करवाया गया।