Bharat Ratna : स्वामिनाथन, चौधरी चरण सिंह और नरसिम्हा राव को भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

Share post:

Date:

  • चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न देने का ऐलान,
  • पीएम मोदी ने की घोषणा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है कि एमएस स्वामीनाथन, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधान मंत्री, श्री पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।”

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1755851282797961394

पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ये साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वो एक विद्वान और स्टेट्समैन थे।

स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए। हम एक अन्वेषक और संरक्षक के रूप में और कई छात्रों के बीच सीखने और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने वाले उनके अमूल्य काम को भी पहचानते हैं। डॉ. स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने न केवल भारतीय कृषि को बदल दिया है बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा और समृद्धि भी सुनिश्चित की है। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मैं करीब से जानता था और मैं हमेशा उनकी अंतर्दृष्टि और इनपुट को महत्व देता था।’

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

लखनऊ: प्रदेश में तेज पछुआ हवाओं से गिरेगा पारा, कोहरे से मिलेगी मुक्ति

लखनऊ। प्रदेश में बृहस्पतिवार से तेज रफ्तार उत्तरी पछुआ...

Varanasi accident: खड़ी बस में घुसी कार, पांच घायल

वाराणसी। महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी आते समय राजातालाब...

शाहजहांपुर: अपंजीकृत अस्पताल में आॅपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत

- परिजनों का हंगामा, ताला डालकर भागा स्टाफ, पीड़ित...

Budaun accident: ट्रॉला की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत

- विवाह समारोह में शामिल होने गया था परिवार,...