- व्यस्त जीवन शैली में कैसे रहे तनावमुक्त
- जीवन में योग का है अहम योगदान
प्रेमशंकर, मेरठ। आज के तनाव भरे जीवन में आम आदमी के पास खुद के लिये ही समय नहीं बचा है। घर से लेकर आॅफिस व कारोबार से लेकर शिक्षा तक हर तरफ किसी न किसी बात को लेकर तनाव रहता है। यह तनाव ही इंसान को दिल व मानसिक रोगी बना रहा है। यदि आपने अपने जीवन से तनाव को निकाल दिया तो फिर इससे बड़ी सौगात कुछ और नहीं हो सकती।