शारदा न्यूज़, मेरठ। धनतेरस को श्री बजरंग बली भगवान जी की 45 वी भव्य शोभा यात्रा अपरान्ह 4:00 बजे खन्दक बाजार से बड़े ही धूमधाम व धार्मिक माहौल में प्रारम्भ हुई। जो कि खन्दक बाजार से सुभाष बाजार, गुदडी बाजार, सर्राफा, वैली बाजार , शीश महल, बीस कुआ होकर वापस खन्दक बाजार में सम्पन्न हुई।
शोभा यात्रा में सर्व प्रथम यात्रा का बैनर, ध्वज, ताशा शहनाई के अतिरिक्त बैंड बाजा के साथ ही, विशाल रथ पर भगवान श्री बजरंग बली विराजमान थे। जिस पर प्रसाद वितरण हो रहा या विशेष प्रस्तुति एटा से आये कलाकारो अयोध्या के नवनिर्मित राम मन्दिर की साक्षात चौकी रही यात्रा का मुख्य आर्कषण महाकाल आरती विशाल चूहे पर विराजमान गति हन्दोसी से आये नासिक ढोल की प्रस्तुति रहे।
समारोह मे डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी, राजेन्द्र अग्रवाल, श्रीमति कान्ता कर्दम, सत्य प्रकाश अग्रवाल विनित अग्रवाल शारदा, सहित अतिथी शामिल रहे। शोभा यात्रा का उद्घाटन विपिन कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
शोभा यात्रा के समारोह का कार्य मंच संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष नील कमल रस्तौगी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान सचिन रस्तोगी महामन्त्री रमन खुराना मुख्य संयोजक सतीश गर्ग, कोषाध्यक्ष नील कमल रस्तौगी संयोजक अंकुर गोयल संरक्षक कमल दत्त शर्मा, नवीन अरोडा यशपाल रस्तोगी, कान्ति प्रसाद बिन्दल, विकास गर्ग सुरेश गोयल, राजीव बंसल एवं विशाल बिन्दल, गुरदीप सिंह कालरा, राहुल जैन भव्य त्यागी आदि का सहयोग रहा।