– हस्तिनापुर रेल परियोजना के साथ ही मेरठ की हवाई उड़ान को भी लगा झटका।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी सरकार ने गुरुवार को प्रदेश का बजट जारी कर दिया। मेरठ में गंगा एक्सप्रेसवे को विस्तार दिया गया। गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए यूपी सरकार ने 50 करोड़ रुपए जारी किए हैं। जबकि, रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट में 914 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। मेरठ के सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के लिए 223 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। लेकिन लोगों का कहना है कि, हर बार की तरह इस बार भी हस्तिनापुर को बजट में कुछ नहीं मिला है। मेरठ से हवाई उड़ान को भी झटका लगा है।
पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए हस्तिनापुर को राष्ट्रीय संग्रहालय बनवाने का एलान किया गया था, लेकिन कोरोना काल से ही पूरा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में है। पर्यटन की दृष्टि से भी हस्तिनापुर का अलग महत्व है। ऐसे में उम्मीद थी कि, पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार बजट में ध्यान रखेगी लेकिन इस बार भी यहां लोगों को मायूसी ही देखने को मिली है।मेरठ में परतापुर हवाई पट्टी से विमान उड़ाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर आश्वासन देते आ रहे थे। लेकिन इस बार के बजट में भी हवाई उड़ान को जगह नहीं मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि, मेरठ से हवाई उड़ान का सपना अब पूरा नहीं होगा।
भाजपा और सहयोगी दलों के नेता बोले बड़ा तोहफा
बजट को लेकर जहां भाजपा नेता इसे मेरठ के लिए बड़ा तोहफा बता रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि, मेरठ को कुछ खास नहीं मिला है। किसानों-युवाओं को बजट में तवज्जो नहीं दी गई है। वहीं, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज का कहना है कि, बहुत ही बढ़िया बजट है। जनता के हित वाला बजट है। मेरठ को बहुत कुछ मिला है। गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार से जोड़ा जाना ऐतिहासिक है। इससे हरिद्वार जाने के लिए बहुत कम समय लगेगा।
वहीं, लोग हरिद्वार से लेकर प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए दोनों धार्मिक स्थलों का भ्रमण आसानी से कर सकेंगे। रैपिड रेन प्रोजेक्ट को 914 करोड़ रुपये का शानदार बजट मिला है। इसके अलावा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय को बजट में 223 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे खेल विश्वविद्यालय के काम में तेजी आएगी। जहां तक हस्तिनापुर की बात है तो मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। अगली बार हस्तिनापुर को ठीक-ठाक बजट मिलेगा।
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा बजट में व्यापारी और लघु उद्यमी और युवाओं का ध्यान रखा है। इसके लिए दिल से कोटि कोटि धन्यवाद।