- दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट पर नामांकन शुरू।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू हो गए। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर पहले दिन दोपहर दो बजे तक बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी सहित 15 लोगों ने नामांकन पत्र लिए। वहीं नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में आने जाने के सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग के अलावा सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 15 प्रत्याशियों ने पर्चे लिए, लेकिन जमा किसी ने नहीं किया। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों में पहले ही दिन बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी की तरफ से पर्चा लिया गया। वहीं इनके अलावा धर्मराज छावरिया, आशीष शर्मा, डा. हिमांशु आदि सहित कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चे लिए। नामांकन प्रक्रिया चार अप्रैल तक चलेगी।
वहीं कलक्ट्रेट में आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलक्ट्रेट से 200 मीटर बाहर प्रत्याशी अपना वाहन खड़ा करके पैदल ही नामांकन कराने के लिए अपने चार समर्थकों के साथ पहुंचेंगे।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया आज 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक होगी। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र लेने और जमा करने का समय तय किया गया है। पांच अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच, आठ अप्रैल को नाम वापसी और 26 अप्रैल को मतदान होना निर्धारित है।
नोडल अधिकारी बने एडीएम सिटी बृजेश सिंह का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में नामांकन की प्रक्रिया से लेकर मतदान, फिर मतगणना तक जिला प्रशासन कार्य करेगा।
कलक्ट्रेट की सजावट बता रही लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह