108 फीट की श्रीराम जी की आकृति डीडीयूएमसी के छात्र-छात्राओं ने बनाई

Share post:

Date:

– लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की आकृति की मानव श्रृंखला बनाई

– अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर मन्दिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन

– लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का सराहनीय प्रयास


मेरठ। राममय हो गये भारत में पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की आकृति की 108 फीट ऊंची (धरातल पर) मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रच दिया। इस अनूठे आयोजन को लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों के प्रेरणास्वरूप आईआईएमटी समूह के पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज ने अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थान पर मन्दिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अनूठा आयोजन करने की ठानी। कॉलिज के छात्र-छात्राओं ने दिनांक 18 जनवरी 2024 को अपरान्ह् 02ः00 बजे कैलाश प्रकाश स्टेडियम में श्रीरामचन्द्र जी की 108 फीट ऊंची आकृति (धरातल पर) मानव श्रृंखला द्वारा बनाकर लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का एक सराहनीय प्रयास किया।

 

– आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, कमल दत्त शर्मा, विकास अग्रवाल ने ध्वज पताका और तिरंगा हाथों में लेकर छात्रों द्वारा बनायी प्रभु श्रीराम की आकृति की परिक्रमा की।

 

इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिये उत्साहित छात्र-छात्राओं का सैलाब सुबह से ही कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उमड़ना शुरू हो गया था। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के नारे लगाते हुए छात्रों ने पूरे कैलाश का स्टेडियम को इस नारे के साथ गूंजा दिया। दोपहर लगभग दो बजे मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

– सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित करते आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता व प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल।

 

आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता व प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, कमल दत्त शर्मा, विकास अग्रवाल का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

शंखनाद होते ही विद्यार्थियों ने प्रभु श्रीराम की आकृति बनानी शुरू की तो स्टेडियम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। एलईडी पर प्रभु श्रीराम की आकृति बनते देख दर्शक श्रद्धाभाव से भर गये। इस अनूठे नजारे को देख सब अपने आपको गौरवशाली महसूस कर रहे थे। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, कमल दत्त शर्मा, विकास अग्रवाल ने ध्वज पताका और तिरंगा हाथों में लेकर छात्रों द्वारा बनायी प्रभु श्रीराम की आकृति की परिक्रमा की। छात्रों के द्वारा भरत मिलाप और राज्याभिषेक की सजीव प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने इस दिन को गौरवांन्वित करने वाला बताते हुए कहा, श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं। अयोध्या में 500 सालों के इंतजार के बाद श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है जिसमें रामलला के शुभ आगमन के अवसर पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश भर में भगवान श्री राम के स्वागत में इस तरह के तरह-तरह के कार्यक्रम किया जा रहे हैं। मगर छात्रों के साथ इस तरह का कार्यक्रम अपनी एक अनूठी पहल है और आईआईएमटी समूह इसके लिए बधाई का पात्र है।

आईआईमएटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण योगदान है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के यज्ञ में यह हमारा हद्य से किया गया प्रयास है। प्रभु श्रीराम की इतनी बड़ी मानव श्रृंखला पहली बार बनायी गयी है जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जायेगा।

कॉलिज के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने बताया कि विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से विश्व पटल पर मेरठ का नाम अंकित हो गया है। मंच का संचालन प्रख्यात कवि सौरभ सुमन और डॉ0 अनुराधा त्यागी ने किया। आयोजन का सफल बनाने में डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, रूबी सिंह, डॉ0 गौरव शर्मा, अर्जुन किशन, डा0 रितु भारद्वाज, डॉ0 अमित शर्मा सहित सभी शिक्षकगणों व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...