Tuesday, July 8, 2025
HomeEducation Newsट्रांसलेम के तुहिन ने जीता गोल्ड

ट्रांसलेम के तुहिन ने जीता गोल्ड


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। ट्रांसलेम के छात्र तुहिन ने नेशनल चैम्पियनशिप में मेरठ का परचम लहराया।

दरअसल ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल के छात्र तुहिन मंडल ने गोवा में आयोजित यूथ गेम्स इंडिया नेशनल चैम्पियनशिप -2023 में स्वर्ण पदक जीतकर ज़िले तथा स्कूल का नाम रोशन किया।

पिछले 11-12 सितंबर को गोवा में हुए इस चैंपियनशिप में मेरठ से भाग लेने वाले एक मात्र खिलाड़ी रहे। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। स्कूल के खेल शिक्षक गौरव चौधरी की प्रेरणा से तुहिन ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कोच अनमोल ने तुहिन को स्केटिंग की बारीकियों से परिचित कराया और इस प्रतियोगिता में भाग दिलाया। तुहिन ने तीन राउंडो में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। स्कूल पहुँचने पर प्रधानाचार्य अनुराग दास तथा सीनियर विंग कॉर्डिनेटर दीपा नागरा व शिक्षकों ने तुहिन का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर तुहिन के पिता तारापद मंडल, माँ ताप्ती मंडल और मार्गदर्शक सिद्धांत मित्तल मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग दास ने कहा कि मुझे तुहिन पर बेहद गर्व है। पढ़ाई के साथ साथ खेल की गतिविधियाँ व्यक्तित्व का विकास करती है। उन्होंने तुहिन को बधाई देते हुए भविष्य में स्कूल और अपना नाम रोशन करने की शुभकामना दी तथा पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये भी दिये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments