- पैर में गोली लगी, पिस्टल, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर पुलिस को जम्बूदीप नहर पुल पर चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली। मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ट्रांसफॉर्मर और ट्यूबवेल स्टार्टर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को दबोच लिया।
आरोपी की पहचान रवि उर्फ लक्कड़, निवासी कुली मानपुर, भावनपुर (मेरठ) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान परीक्षितगढ़ की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर फायर कर दिया और शनिदेव मंदिर की ओर भागने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। तलाशी में उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस, प्लास, हथौड़ा और चाबी जैसे चोरी के औजार बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मिली मोटरसाइकिल (वढ 15 ऊछ 2407) गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। इस गिरोह के पांच सदस्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि रवि पर एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कार्रवाई जारी है।