Thursday, April 17, 2025
HomeTrendingपूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा: पीएम मोदी

पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा: पीएम मोदी

  • ‘पूरे विश्व में भारत का डंका: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकल गई’
  • सतना में बोले पीएम मोदी

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव प्रचार के लिए सतना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकल गई।

दरअसल सतना में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। ये आपके वोट ने ऐसा कमाल किया है कि देश के दुश्मनों के हौसले पस्त हैं। इस बार भी मध्य प्रदेश के चुनाव में आपका हर वोट त्री शक्ति की ताकत से भरा हुआ है। आप यही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और आपका यही वोट भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्य प्रदेश से 100 कोस दूर ले जाएगा। “

प्रधानमंत्री ने कहा, “मतदान से पहले ही कांग्रेस का झूठ का गुब्बारा फूट गया है।…कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस में कोई भविष्य नजर नहीं आता इसलिए राज्य को बीजेपी और मोदी की गारंटी पर भरोसा है।”

पीएम मोदी ने कहा, “मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में बन रहे प्रभु राम के मंदिर की चर्चा चलती है। पूरे देश में खुशी की लहर है। सौभाग्य से भरे इस पावन कालखंड में मेरे मन में एक बात बार-बार आती है। वो बात मुझे आंदोलित करती रहती है और मुझे तेज गति से दौड़ने की प्रेरणा देती रहती है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रस जहां-जहां आई वहां-वहां तबाही आई… कांग्रेस आई तो मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा। कांग्रेस आई तो मुफ्त में इलाज मिलना बंद हो जाएगा….लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी।”

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments