बिजनौर। बेगावाला क्षेत्र के रावली घाट पर नहाने गए चार युवक गंगा में डूब गए। इनमें एक युवक किसी तरह से तैरकर गंगा की धारा से बाहर निकल आया, जबकि तीन युवक डूब गए। गोताखारों की टीम गंगा में डूबे युवकों की तलाश कर रही है।
गांव चंदपुरी के पांच युवक रविवार की दोपहर नहाने के लिए गंगा रावली घाट पर गए थे। इनमें एक युवक गंगा किनारे खड़ा रहा, जबकि चार युवक गंगा में नहाने के लिए चले गए। पानी का तेज बहाव होने के कारण चारों डूब गए। इसमें चंदपुरी निवासी बिलाल (25) पुत्र सुलेमान तैरकर बाहर आ गया, जबकि अरशद (23) पुत्र मोहसिन, शाहनवाज (25) पुत्र अतीक और जुनैद (24) निवासी जहानाबाद गंगा में डूब गए।
चारों युवकों में से तैरकर सही सलामत बाहर निकला बिलाल ने गांव पहुंचकर तीनों के गंगा में डूबने की जानकारी दी। आनन फानन परिवार वाले और ग्रामीणों की भीड़ गंगा घाट पर पहुंची और युवकों की तलाश की गई। युवकों की तलाश में गोताखोरों को भी लगाया गया। ग्रामीणों ने भी गंगा में नाव लगाकर डूबे युवकों को तलाश किया। बताया गया कि गंगा में डूबने वाला जुनैद अपने मामा के गांव चंदपुरी आया हुआ था, जोकि रिश्ते के मामा शाहनवाज और अन्य के संग गंगा में नहाने चला गया।