spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSदिल्ली-देहरादून हाईवे पर तीन वाहन जले

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तीन वाहन जले

-

दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू


शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक स्क्रैप गोदाम में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लग गई। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दायमपुर गांव के पास इस हादसे में गोदाम में खड़े तीन वाहन और बड़ी मात्रा में रखा प्लास्टिक स्क्रैप जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक के अनुसार, इस घटना में लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

कंकरखेड़ा के गोविंदपुरी निवासी इरफान मलिक का दायमपुर के पास लगभग 270 गज में यह कबाड़ का गोदाम है। देर रात अचानक गोदाम से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान गोदाम में खड़ी आईसर कनेक्टर, पिकअप, बोलेरो और छोटा हाथी सहित तीन वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा गोदाम में रखा प्लास्टिक और अन्य स्क्रैप भी आग की चपेट में आ गया।

गोदाम मालिक इरफान मलिक ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने इस हादसे में करीब 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts