Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutफर्जी मार्कशीट बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने तमाम कागजात, मोहरें...

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने तमाम कागजात, मोहरें और मार्कशीट बरामद की

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसटीएफ ने छात्रों से मोटी रकम लेकर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की मार्कशीट में अवैध रूप से छेडछाड कर फर्जी तरीके से मार्कशीट में अंक बढाकर उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने एवं उप्र ओपन स्कूल बोर्ड से फर्जी तरीके से बैक डेट की मार्कशीट बनवाने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमाम मार्कशीट, मोहरें आदि बरामद की है।

एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जितेन्द्र कुमार सिंह निवासी पांडव नगर, शिव कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी जागृति विहार और निखिल तोमर छात्रों की मार्कशीट में हेराफेरी कर उनके अंक बढाकर उन्हें उच्च संस्थानों में एडमिशन दिलाते हैं तथा उसी गैंग के कुछ सदस्य उप्र ओपन स्कूल बोर्ड की बिना परीक्षा दिये ही बैक डैट की हाईस्कूल एवं इंटर की मार्कशीट बनाकर छात्रों से मोटी रकम वसूल कर उपलब्ध कराते हैं तथा इन व्यक्तियों के पास काफी संख्या में हाईस्कूल व इण्टर की मार्कशीट तथा विभिन्न स्कूलों की मोहरें आदि हैं, जिनका प्रयोग फर्जी मार्कशीट, टीसी आदि के बनाने में करते हैं।

एएसपी ने बताया कि जिन छात्र/छात्राओं की उच्च संस्थान में प्रवेश लेना होता है किन्तु उनके अंक उन संस्थानों में प्रवेश पाने हेतु पर्याप्त नहीं होते है तो उन छात्र/छात्राओं की मार्कशीट में प्रदर्शित प्राप्तांक में कप्यूटर सिस्टम के माध्यम से असली प्राप्तांकों को एडिट कर उनके स्थान पर फर्जी तरीके से प्राप्तांक बढाकर नई मार्कशीट तैयार कर छात्रों को उपलब्ध करा देते है, जिससे उन्हें आसानी से उनके मनचाहे संस्थान में प्रवेश मिल जाता है, जिस हेतु प्रति छात्र से 10 हजार रुपए वसूल करते हैं। इसी तरह यदि किसी छात्र को टीसी की आवश्यकता होती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments