कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में गणतंत्र दिवस की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां की एक प्रसिद्ध मोमो फैक्ट्री और डेकोरेटर गोदाम में रविवार देर रात लगी भीषण आग ने सोमवार तक विकराल रूप धारण कर लिया। 11 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
इस हादसे में अब तक तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई कर्मचारियों के लापता होने की खबर है। हालांकि पुलिस व दमकल विभाग की ओर से अभी लापता की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पर, कहा जा रहा है कि छह लोग लापता हैं।
रविवार रात फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट का काम चल रहा था, तभी सोमवार तड़के करीब तीन बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। फैक्ट्री के भीतर भारी मात्रा में मौजूद पाम आयल (ताड़ का तेल) और रसोई गैस सिलेंडरों ने आग में घी का काम किया, जिससे धमाकों के साथ आग और भड़क गई। दमकल की 12 गाड़ियां और हाइड्रोलिक लैडर मौके पर हैं, लेकिन संकरी गलियों और भीषण धुएं के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।


