Monday, August 4, 2025
Homeन्यूज़पैर फिसलने से गंगा में डूबे तीन मासूम, एक लापता

पैर फिसलने से गंगा में डूबे तीन मासूम, एक लापता


गढ़मुक्तेश्वर। ब्रजघाट में पैर फिसलने से गंगा में तीन बच्चे डूब गए। दो बच्चों को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया है तो वहीं एक के लापता होने के बाद तलाश जारी है।

 

गंगा नगरी ब्रजघाट स्थित श्मशान घाट किनारे पैर फिसलने से तीन बच्चे गंगा में डूब गए। गोताखोरों ने दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि एक बच्चे के लापता होने के बाद मोटर बोट के माध्यम से जांच की जा रही है।

शुक्रवार की दोपहर को गंगा किनारे मछली का दाना बेचने वाले तीन बच्चे खड़े हुए थे। इसी दौरान तीनों बच्चों का अचानक पैर फिसल गया और तीनों ही गंगा की गहरी जलधारा में डूब गए। इस दौरान बच्चों के शोर मचाए जाने पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने वहां डूब रहे 11 वर्षीय सौरभ और आठ वर्षीय यश को सकुशल बरामद कर लिया।

हालांकि तीसरे बच्चे के गहरे पानी में जाने के बाद कोई सुराग नहीं लग सका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बतासा कि संबंधित बच्चे गंगा किनारे ही रखकर मछली के दाने की बिक्री करते है। शु्क्रवार को भी बच्चे दाना बेचने के लिए आया था। लापता बच्चे की जांच की जा रही है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments