Home उत्तर प्रदेश Meerut बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती मंदिर में होगा तीन दिवसीय गीता सत्संग

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती मंदिर में होगा तीन दिवसीय गीता सत्संग

0

– महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि मेरठ में तीन दिवसीय गीता सत्संग का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन 18 जनवरी से 20 जनवरी तक शास्त्रीनगर डी ब्लॉक स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती मंदिर में होगा।

बृहस्पतिवार को कंकरखेड़ा गोविंदपुरी निवासी अनमोल आनंद के निवास पर पहुंचे महामंडलेश्वर ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने भगवद् गीता के विषय में बताता कि यह सार्वभौमिक ग्रंथ है, आज की स्थिति को देखते हुए गीता प्रत्येक घर पर पढ़ी जानी चाहिए। क्योंकि गीता ही एक ऐसा ग्रंथ है, जिस्समें समाजिक एवं परिवारिक समस्याओं का हल उसमे मिल जाता है। गीता के विषय में बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि गीता केवल संयासियों का ग्रंथ है, लेकिन ऐसा नहीं है। अर्जुन को भी परिजनों को देख कर मोह हुआ था उसने गृहस्थ में रहते हुए गीता ज्ञान को अपनाया और अपने कर्तव्य का पालन किया। महाराज श्री ने कहा कि गीता प्रत्येक गृहस्थ के लिए… है । यह कल्याणकारी ग्रंथ है इसे हर घर में पढ़ा जाना चाहिए।

इससे पूर्व कंकड़ खेड़ा में महाराजी का धूम धाम से स्वागत किया गया, क्षेत्र की जानता ने उनका फूल से स्वागत किया। मीडिया प्रभारी अनमोल आनंद ने बताया कि तीन दिन का यह कार्यक्रम रहेगा, जिसमें भजन संध्या का कार्यक्रम 18 जनवरी शाम 7 बजे होगी । और सत्संग 18-20 जनवरी शाम 3-6 बजे तक होगा। इस मौके पर राजीव खुराना, विनय, योगेश, सुरेंद्र, पंकज, योगेश धीर, सौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here