Friday, August 8, 2025
HomeCRIME NEWSकपिल शर्मा, राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी

कपिल शर्मा, राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी

पाकिस्तान से आई ईमेल पर सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को धमकी मिली


एजेंसी मुंबई। बालीवुड सेलिब्रेटीज पर संकट के बादल दिख रहे हैं। आए दिन किसी न किसी को धमकियां दी जा रही है। अब ताजा घटनाक्रम में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। कथित तौर पर एक ईमेल के जरिए उन्हें धमकी दी गई है। कपिल शर्मा के अलावा बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी धमकी भरा ईमेल आया है।

पुलिस का कहना है कि इन धमकी भरे मैसेज में उनके परिवार और करीबियों को भी निशाना बनाया गया है। इस मामले में राज्यपाल यादव ने मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी है। सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी इस मामले पर अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है।

जानकारी के मुताबिक अंबोली पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर बीएस की धारा 35 1(3) के तहत दर्ज हुई है।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह धमकी भरी ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए हैं। पुलिस ने जिस ईमेल से यह धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं उसकी जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईमेल भेजने वाले ने अपनी पहचान विष्णु बताई है। इस ईमेल में लिखा गया है कि वह मशहूर हस्तियों की हालिया गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

ईमेल में कहा गया है कि हम आपके वर्तमान कार्यों पर नजदीकी से नजर रख रहे हैं। एक संवेदनशील मामले को आपका ध्यान में लाना जरूरी है। इसे किसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट या फिर जबरदस्ती परेशान करने वाला कदम ना समझे।

इस मैसेज को बेहद गंभीरता के साथ ले। ईमेल में लिखा गया है कि अगर उनकी चेतावनियों और मांगों को पूरा नहीं किया गया और इसे नजरअंदाज किया गया तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ईमेल में आठ घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है। यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर जवाब नहीं मिला तो यह समझ जाएगा कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा और फिर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments