spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएएनएम पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी

एएनएम पर प्रभावी कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी

-


रोहटा : दस दिन पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्री की डिलीवरी के दौरान मीरपुर में एएनएम मधु के क्लीनिक पर हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सीएमओ को सौंप गई। जांच रिपोर्ट में एएनएम को दोषी पाया गया है। हालांकि जांच रिपोर्ट में एएनएम को दोषी करार दिया गया है। लेकिन जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद भी अभी तक विभाग की ओर से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। वहीं दूसरी ओर मृतक आंगनवाड़ी के परिवार वाले रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लगातार अधिकारी और थाने के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में पीड़ित के परिवार वालों ने तहसील दिवस में आत्मदाह करने की घोषणा की है।

 

गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर पर तैनात एएनएम मधु उर्फ मंजू ने अपने मीरपुर गांव स्थित ब्यूटी पार्लर की आड़ में चलने वाले हुए अवैध डिलीवरी सेंटर पर दमगड़ी गांव निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री नईमा की डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। इसी प्रकरण को लेकर पीड़ितों द्वारा इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। हालांकि इस मामले में शिकायत और मीडिया में मामला हाइलाइट होने के बाद सीएमओ अखिलेश मोहन ने एएनएम मधुर उर्फ मंजू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था और उन्हें सरुरपुर स्वास्थ्य केंद्र से अटैच कर दिया था। इस प्रकरण में की जांच टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महक सिंह की भूमिका शुरू से संदिग्ध रही थी।

उधर इस प्रकरण में गठित टीम के प्रमुख सदस्य रहे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांति प्रसाद ने जांच पूरी करके 5 दिन पहले अपनी रिपोर्ट सीएमओ अखिलेश मोहन को सौंप दी थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पीड़ित परिवार नाराज है। पीड़ित परिवार ने सुनवाई न होने पर तहसील दिवस के दिन आत्मदाह करने का ऐलान किया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts