Thursday, July 17, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ में किला रोड़ पर चोरों ने दुकान पर बोला धावा, नकदी...

मेरठ में किला रोड़ पर चोरों ने दुकान पर बोला धावा, नकदी समेत लाख रुपए का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस

  • किला रोड पर फिर चोरों ने धावा बोल दिया,
  • सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए चोर,
  • घटना स्थल के करीब 200 मीटर के दायरे में है एडीजी कार्यालय और दो पुलिस चौकियां।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में जेल चुंगी किला रोड पर मांगलिक स्टोर में चोरों ने दुकान के ताले के कुंडे काटकर करीब तीस हजार की नकदी समेत लगभग लाख रुपए का सामान चोरी कर डीवीआर भी उखाड़ कर मौके से फरार हो गए, पीड़ित को घटना की जानकारी सुबह हुई तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित तुरंत दुकान पर पहुंचा तो घटना स्थल पर भीड़ इक्क्ठा हो गई, व्यापारियों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता आशीष अग्रवाल को फोन के माध्यम से दी। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल की और मामले में जल्द खुलासे की बात कही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल चुंगी किला रोड पर मेडिकल थाना क्षेत्र में मांगलिक स्टोर पर रात चोरों ने धावा बोल दिया, दुकान मालिक प्रदीप मांगलिक ने बताया कि अज्ञात चोरों ने कटर से दुकान के ताले के कुंडे काटे फिर गल्ले से लगभग 30000 की नकदी के साथ लगभग लाख रुपए का मॉल चोरी कर लिया हैं और सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए।

 

 

पड़ोसी व्यापारी प्रमोद बंसल ने सुबह उन्हें सूचना दी कि दुकान खुली पड़ी है वह परिवार के साथ दुकान पर पहुंचे, दुकान देख बुजुर्ग मा बाप अचेत से हो गए। व्यापारियों का जमावड़ा होता रहा व्यापारियों ने भाजपा नेता आशीष अग्रवाल को फोन के माध्यम से जानकारी दी। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी सी.ओ सिविल लाइन को सूचना दी। मौके पर आए मेडिकल प्रभारी निरक्षक शीलेश कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से बढ़ती घटनाओं पर रोष जाहिर किया और गत एक सप्ताह पूर्व बाजार से कॉपर एसी पाइप चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं घटना को जल्द से जल्द खुलासा कर व्यापारियों का मॉल वापस दिलाने की मांग की।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मेडिकल थाना की जेल चुंगी पुलिस चौकी और बराबर में सिविल लाइन थाने की यादगार पुलिस चौकी है पीछे जेल पुलिस के साथ एडीजीपी का कार्यालय है जब भी चोरों के इरादे बुलंद हो रहे है।

वही मेडिकल थाना प्रभारी निरक्षक शीलेश कुमार ने व्यापारियों को समझाकर शांत किया और घटना को 2 से 3 दिन में खुलासा कर सख्त कार्यवाहीं का आश्वासन दिया।

वही इस दौरान डॉ नगेंद्र , पार्षद हर्षपाल सिंह, दिनेश सिंह, विवेक त्यागी, राहुल वर्मा, अश्वनी कांबोज, अक्षय गोयल, हेमंत सिंह, मणिकांत, कार्तिक, सुंदर समेत अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments