spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingOTT पर रिलीज होने जा रही ये कई फिल्में, इस सितंबर महीने...

OTT पर रिलीज होने जा रही ये कई फिल्में, इस सितंबर महीने में होगा फुल धमाल, जानते हैं पूरी लिस्ट-

- सितंबर के महीने में OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने जा रही है। इनमें स्टार डेब्यू से लेकर एक्शन थ्रिलर तक शामिल हैं। यानी इस महीने दर्शक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वो सब देख सकते हैं जो उन्होंने सिनेमाघरों में मिस कर दिया था। चलिए, यहां जानते हैं इस महीने ओटीटी पर कौन सी पांच मच अवेटेड फिल्में कब और कहां रिलीज होने जा रही है?

-

OTT Release News: इस महीने ओटीटी पर फुल धमाल होने जा रहा हैं, इस सितंबर माह में OTT पर रिलीज हो रही ‘सैयारा’ से लेकर ‘कुली’ तक, कई फिल्में। फौरन नोट कर लें तारीख, कहीं देरी ना हो जाएं। इस महीने OTT पर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल है। यहां जानते हैं पूरी लिस्ट-

सितंबर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में-

सैयारा ( Saiyaara )

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस, सैयारा एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई और ये साल 2025 की अब तक की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। ये ब्लॉकबस्टर फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है इसे आप नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर से देख सकेंगे।

 

Saiyaara

 

 

मालिक (  Maalik )

पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी व जय शेवक्रमणी द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर में राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में खास परफॉर्म नहीं कर पाई लेकिन उम्मीद है कि स्ट्रीमिंग पर इसे ज़्यादा दर्शक मिलेंगे। यह 5 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

Maalik

 

आंखों की गुस्ताखियां (  Aankhon Ki Gustaakhiyan )

ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, मानसी बागला द्वारा लिखित और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामामें विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है। ये जी5 पप 5 सितंबर को स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी।

Aankhon Ki Gustaakhiyan

 

इंस्पेक्टर ज़ेंडे ( Inspector Zende )

चिन्मय मंडलेकर द्वारा निर्देशित और लिखित, इस कॉमेडी थ्रिलर में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर ‘मधुकर ज़ेंडे’ की भूमिका में हैं, जबकि जिम सर्भ ‘कार्ल भोजराज’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज से इंस्पायर एक किरदार है। जय शेवक्रमणी और ओम राउत द्वारा निर्मित, यह फिल्म 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

Inspector Zende

 

कुली ( Coolie )

लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित, पैन इंडिया एक्शन थ्रिलर कुली में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज, उपेंद्र और रचिता राम भी शामिल हैं। जबकि, आमिर खान और पूजा हेगड़े ने फिल्म में कैमियो किया है, सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद अब ये फिल्म 11 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

Coolie

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts