Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMEERUT NEWS: कल से दीपावली तक रहेगा रूट डायवर्जन

MEERUT NEWS: कल से दीपावली तक रहेगा रूट डायवर्जन

– शहर के भीड़ वाले बाजारों में बड़े वाहनों का संचालन रहेगा बंद, जारी हुआ प्लान


शारदा रिपोर्टर,मेरठ– दीपावली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है। 29 अक्तूबर को धनतेरस से रूट डायवर्जन रहेगा। यह 31 अक्तूबर की रात तक जारी रहेगा। रूट डायवर्जन के चलते यातायात पुलिस सभी प्वाइंटों पर तैनात रहेगी।

दिल्ली-गाजियाबाद रूट की रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच-58 होकर रोहटा रोड, रेलवे ओवरब्रिज, मूक बधिर स्कूल रोड से बाएं मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर भैसाली बस अड्डे पर पहुंचेंगी। इसी रास्ते से वापस भी जाएंगी।

सोहराब गेट बस अड्डे की रोडवेज बसें, जिन्हें भैसाली बस अड्डे आना है, वे गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे, सूरजकुंड पुलिया, साकेत चौराहे, बाउंड्री रोड होकर जीरो माइल चौराहे से रजबन बाजार, नैंसी चौराहे, औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर होकर वेस्ट एंड रोड पर एसडी सदर के सामने से बस अड्डे तक पहुंचेंगी। ये बसें औघड़नाथ मंदिर, मूक बधिर स्कूल, मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर बस अड्डे पर आ सकेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments