spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeन्यूज़हिना खान और रॉकी के बीच दिखेगा पंगा

हिना खान और रॉकी के बीच दिखेगा पंगा

-

मुंबई। पति-पत्नी के रिश्ते को रियलिटी चेक देने के लिए छोटे पर्दे पर एक नया शो आ रहा है। कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाले इस शो का नाम पति-पत्नी और पंगा है। इमोशंस, रोमांस और ड्रामे से भरपूर इस रोलकोस्टर शो में न्यूली मैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल के बीच का पंगा देखने को मिलेगा। रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा की पहली झलक बीते दिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई। सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र क्या है। जारी किए गए प्रोमो में हिना और रॉकी की हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र ह्यजो तुम बोलो बेबी है। फिलहाल टीवी पर शो के आॅन एयर होने की डेट सामने नहीं आई है। हालांकि, प्रोमो देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है। पति-पत्नी और पंगा के शेयर किए गए मजेदार प्रोमो में हिना अपने पति रॉकी पर हुक्म चलाती नजर आ रही हैं।

बेडरूम में हिना पतिदेव से अपनी फरफाइशें बताती हैं जिसके जवाब में रॉकी सिर्फ हांमी भरते दिखते हैं। प्रोमो की शुरूआत में हिना रॉकी से कहती हैं पार्टी में कितना मजा आया न? अगली बार हम पार्टी में खन्नास को भी इनवाइट करेंगे। इसके जवाब में रॉकी कहते हैं जो तुम बोलो बेबी। फिर हिना कहती हैं कि कल मुझे शॉपिंग के लिए ड्रॉप कर देना, जवाब आता है जो तुम बोलो बेबी। हिना बताती हैं कि बिजली का बिल भी भरना है जिस पर रॉकी कहते हैं जो तुम बोलो बेबी। सोते वक्त हिना कहती हैं कि खरार्टे मत लेना, इसका जवाब भी होता है जो तुम बोलो बेबी। सिर्फ यही नहीं, हिना बेडरूम में एसी का टेंपरेचर 16 पर कर देती हैं, इस बात पर बिना किसी बहस के रॉकी चुपचाप विंटर वियर पहनकर सोने चले जाते हैं। इस इंटरेस्टिंग प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है। हिना-रॉकी की हैप्पी लाइफ का बस एक ही है मंत्र- जो तुम बोलो बेबी।

असल जिंदगी के पॉपुलर कपल को सुर्खियों में लाने वाले कलर्स टीवी का मजेदार, चैलेंजिग शो आपसी रिश्तों को परखेगा। इस शो से मजेदार झगड़े, यूनिक सरनेम और छिटपुट सी बातों पर बहस जैसी कई सारी उम्मीदें कर सकते हैं। इस शो में देखने को मिलेगा कि रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव को कपल्स कैसे संभाल सकते हैं। अपकमिंग शो ह्यपति-पत्नी और पंगाह्ण टीवी पर कलर्स के अलावा ओटीटी पर भी टेलीकास्ट होगा। इसे जियो+हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। अभी शो के प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। शो को बॉलीवुड डिवा सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रही हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts