Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWSकिशोरी की हत्या, शव नाले में मिला

किशोरी की हत्या, शव नाले में मिला

– बीस दिनों से लापता थी तेरह वर्षीया जाहनवी
– पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बीस दिन से लापता एक तेरह साल की बच्ची की हत्या करके शव को मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में स्थित नाले में फेंक दिया गया। आज बुधवार को शव नाले से बरामद हुआ। किशोरी की पहचान कालियागढ़ी निवासी तेरह वर्षीया जाहनवी के रूप में हुई है। मृतका की पहचान परिवार वालों ने की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

 

पुलिस ने बताया कि जाहनवी अपने घर से बीस जनवरी से लापता चल रही थी। बुधवार को जागृति विहार एक्सटेंशन के एक नाले में जाहनवी का शव मिला है। पहले शव की शिनाख्त नहीं हुई लेकिन बाद में मृतका की शिनाख्त उसके परिवार के लोगों ने कर दी। शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया है। पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। किशोरी के पिता राजकुमार ने बताया कि बीस जनवरी को बेटी जाहनवी घर से सामान लेने के लिये सुबह 11 बजे निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी थी। शोकाकुल पिता ने बताया कि थोड़ी देर बाद उन्होंने मेडिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। बेटी की तलाश में पिता ने एसएसपी आफिस और सीओ मेडिकल से कई बार मदद की गुहार लगाई थी।

बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब जाहनवी की लाश एक युवक ने देखी और पुलिस को सूचना दी। इस बीच पुलिस ने किशोरी के घर वालों को सूचना दी। थोड़ी देर में मृतका के घर वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त जाहनवी के रुप में की। पिता राजकुमार ने बताया कि जाहनवी उसकी बड़ी बेटी थी। वह पढ़ाई नहीं कर रही थी और बीस जनवरी को घर का सामान लेने के लिये निकली थी। उसके एक बेटो मोहन और गोरी है। मां रेनू का रो रोकर बुरा हाल था और पुलिस से कातिल को पकड़ने के लिये गुहार लगा रही थी।

पिता राजकुमार ने भी पुलिस से कहा कि बेटी की मौत की सच्चाई का पता लगाकर आरोपी को पकड़ा जाए। ड्राइवर राजकुमार काफी देर तक पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़ा रहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments