Home CRIME NEWS मेरठ: परिवार गया शादी में, चोरों ने उड़ाए नगदी व जेवर

मेरठ: परिवार गया शादी में, चोरों ने उड़ाए नगदी व जेवर

0

शारदा रिपोर्ट

मेरठ। शहर में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस की रात्रि गश्त कमजोर होने का फायदा उठाते हुए चोर आए दिन लोगों की मेहनत की कमाई को चोरी करके ले जा रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।

कोतवाली थानांतर्गत जाटान स्ट्रीट वाल्मीकि बस्ती में चोर एक घर से बीस हजार रुपये नगद और आभूषण उड़ा ले गए। जिस वक्त चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस वक्त परिवार रोहतक शादी में गया हुआ था।

 

 

मोहल्ला जाटान स्ट्रीट बाल्मीकि बस्ती निवासी भोली पत्नी नरेश अपने परिवार के साथ रोहतक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। रविवार की रात लगभग 2:30 बजे के चोर ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और उनकी सेफ का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व कैश 20000 रुपए नगद लेका्र फरार हो गए। सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का ताला टूटा देखकर उनको सूचना दी। पड़ोसियों ने घर में देखा तो सारा सामान फैला हुआ था सोने चांदी के आभूषण व कैश गायब था। भोली पत्नी नरेश की बहन को सूचना दी गई उन्होंने भी मौके पर आकर देखा तो उन्होंने अपनी बहन बोली को सूचना दी। चोरी की सूचना संबंधित कोतवाली को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की। भोली की तरफ से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here