- बच्चों की पढ़ाई के लिए बनाई गई थी, इन्वर्टर, बैटरी और वाई-फाई डिवाइस गायब।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा बलरामपुर में मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने पंचायत घर को निशाना बनाते हुए वहां स्थापित लाइब्रेरी से सामान चोरी कर लिया।
ग्राम प्रधान बृजभूषण द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए शुरू की गई इस लाइब्रेरी से चोर इन्वर्टर, बैटरी, वाई-फाई डिवाइस और जरूरी दस्तावेज ले गए। सुरक्षा व्यवस्था को भी उन्होंने ठप कर दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले चोर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी उठा ले गए, जिससे घटना की कोई फुटेज सामने नहीं आ सकी।
ग्राम प्रधान ने ग्रामीण बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने की पहल की थी और पंचायत घर में लाइब्रेरी की स्थापना की थी। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश शुरू की।
घटना से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए बनाई गई लाइब्रेरी को निशाना बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्राम प्रधान बृजभूषण ने कहा कि इस घटना से वह हतोत्साहित नहीं होंगे और बच्चों की शिक्षा के लिए उनकी मुहिम जारी रहेगी।