– चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर उड़ाए रुपए, मुकदमा दर्ज।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ली। यह मंदिर सेंट्रल मार्केट पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।
यह घटना मंगलवार रात को हुई। बुधवार सुबह पुजारी द्वारा नियमित पूजा के दौरान दानपात्र खोलने पर चोरी का पता चला। दानपात्र खाली मिलने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर के बाहर जमा हो गए और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मंदिर में प्रवेश किया, दानपात्र का ताला तोड़ा और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि संदिग्धों की पहचान के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से त्योहारों के मद्देनजर गश्त बढ़ाने और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग की है।