Sunday, July 13, 2025
Homepolitics newsपूरी दुनिया भारत को तीसरी बड़ी महाशक्ति बनते देख रहा, सीवान में...

पूरी दुनिया भारत को तीसरी बड़ी महाशक्ति बनते देख रहा, सीवान में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

  • पीएम मोदी ने बिहार को दी 22 परियोजनाएं।

एजेंसी, सिवान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर हैं। सीवान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीवान संविधान को ताकत देने वाली धरती है। ये धरती स्वतंत्रता संग्राम की धरती है। बिहार में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। पीएम ने कहा कल ही विदेश दौरे से लौटा हूं, कई समृद्ध देश के नेताओं से बात हुई, सारे नेता भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। पूरी दुनिया भारत को विश्व की तीसरी बड़ी महाशक्ति बनते देख रही है और निश्चित तौर पर इसमें बिहार की बड़ी भूमिका होनेवाली है।

 

यह खबर भी पढ़िए- 

पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई: पीएम मोदी

 

उन्होंने कहा जंगलराज वाले मौके तलाश रहे हैं, तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बिहार के प्यारे भाई बहनों अपने और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आपको सतर्क रहना है। जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया। उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था। पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीवान के जसौली गांव पहुंचे। कार्यक्रम स्थल तक वह खुली जीप में सवार हुए। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी है। पीएम मोदी को देखते ही लोग नारे लगाने लगे। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।

इससे पहले पीएम मोदी ने बिहारवासियों को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजानाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में 536 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा 6684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी सौंपी गई। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे मिशन की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर कुल 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments