– सीसीएसयू में प्रवेश समिति की हुई बैठक में लिए गए निर्णय।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में सत्र 2025-26 के प्रवेश को लेकर प्रवेश समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की रूपरेखा एवं दिशा-निदेर्शों पर गहन चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने प्रदेश सरकार की मंशा से सभी सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन इस बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया संचालित करने के प्रति गंभीर एवं प्रतिबद्ध है। शासन का उद्देश्य है कि समस्त प्रवेश एकीकृत एवं पारदर्शी प्रणाली के तहत संचालित हों, जिससे छात्रों को सरल, त्वरित एवं निष्पक्ष प्रवेश प्रणाली उपलब्ध कराई जा सके।
कुलपति ने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय जल्द से जल्द समर्थ पोर्टल से संबंधित समस्त तकनीकी एवं प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण करें, जिससे समयबद्ध तरीके से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके। बैठक में उपस्थित प्रवेश समिति के कुछ सदस्यों ने वर्तमान में महाविद्यालयों की अधूरी तकनीकी तैयारियों पर चिंता व्यक्त की और बताया कि अभी अनेक कॉलेज समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संचालित करने में तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं। इस संदर्भ में उन्होंने संभावित समस्याओं और व्यवहारिक कठिनाइयों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर से ही संचालित की जाएगी। यद्यपि प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा, लेकिन मेरिट लिस्ट महाविद्यालयों द्वारा स्वविवेक से तैयार की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित टाइमलाइन एवं गाइडलाइन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी महाविद्यालयों से अपेक्षा करता है कि वे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए प्रवेश प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें।