spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsरेलवे फाटक तोड़ पटरी पर आया ट्रक मालगाड़ी से टकराया, सौ मीटर...

रेलवे फाटक तोड़ पटरी पर आया ट्रक मालगाड़ी से टकराया, सौ मीटर तक घिसटता गया ट्रक

-

– उठती रही चिंगारी, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित।


अमेठी। लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर मंगलवार की भोर में निहालगढ़ के पास एक ट्रक रेलवे फाटक को तोड़ते हुए पटरी पर आ गया। वह ट्रक ठीक उसी समय ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया। हादसे में का इंजन सहित ओची, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, बैरिकेटिंग क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक करीब 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे से लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। ट्रैक से गुजरने वाली सभी गाड़ियां जहां थीं वहीं खड़ी हो गईं। क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को ठीक करने और ट्रक को ट्रैक के किनारे से हटाने के साथ ट्रैक पर यातायात बहाल करने में कर्मचारी जुटे है। मौके पर उत्तर रेलवे मण्डल लखनऊ के अफसरों सहित रेलवे संरक्षा और सुरक्षा की मौजूद है।

हादसे के होने के बाद से रायबरेली अयोध्या हाईवे पर दोनों तरफ जाम लगा है। जिसे कम करने के लिए रास्ते को डायवर्ट किया गया। अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज के रास्ते लखनऊ वाराणसी हाईवे पर निकला । जब कि रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से अयोध्या धाम जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर चौराहे, श्री रामगंज चौराहे पर रोककर अगल बगल के रास्ते से गुजारा गया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts