संसद सत्र के दूसरे दिन दोनों सदनों में जोरदार हंगामा।
SIR पर नारेबाजी कर रहा विपक्ष, लोकसभा 12 बजे तक स्थगित।
Parliament Winter Session Day- 2: संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरे दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ, 11 बजे सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष ने SIR के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी है। संसद के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। विपक्ष SIR के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। इसके अलावा संचार साथी मोबाइल एप पर भी सरकार को घेरने की कोशिश है।
संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विपक्ष SIR के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। वहीं सत्ता पक्ष की कोशिश है कि अहम बिलों पर चर्चा हो। आज की शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा जारी है।
राज्यसभा में सोमवार का दिन खास रहा. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यभार संभाला। यह उनका बतौर राज्यसभा सभापति पहला दिन था। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभापति सीपी राधाकृष्णन का जोरदार स्वागत किया और उनके अनुभव तथा मार्गदर्शन की सराहना करते हुए लंबा संबोधन दिया।
14 बिल पास कराने पर सरकार का फोकस
सरकार 14 बिल कराएगी पास संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार का फोकस 14 विधेयक पास कराने पर है। सरकार दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल संसद में पेश करेगी।
हंगामे के बीच लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।
‘सभी विपक्षी दलों के नेताओं को स्पीकर कक्ष में बुलाया गया’
लोकसभा को हंगामे के चलते स्थगित करना पड़ा। इसके बाद गतिरोध को सुलझाने के लिए सभी विपक्षी दलों के नेताओं को स्पीकर कक्ष में बुलाया गया है।