– जमानत पर बाहर आया है स्कूल प्रबंधक, परिवार को दी धमकी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी स्कूल प्रबंधक पर गंभीर आरोप दोबारा लगे हैं। पीड़िता ने एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी प्रिंसिपल, जो पहले दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के मामले में जेल जा चुका है, जमानत पर बाहर आने के बाद अब उसे दोबारा परेशान कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता आरोपी के स्कूल में पढ़ती थी। तभी प्रबंधक प्रिंसिपल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा। लेकिन हाल ही में वह जमानत पर रिहा हो गया। बाहर आते ही आरोपी ने छात्रा को उठाने का प्रयास किया।
छात्रा का आरोप है कि जब परिवार ने मुकदमा वापस लेने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसके भाई और मां को जान से मारने की धमकी दी। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। पीड़िता ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित होगी।