Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदेश की एकता और अखंडता को समर्पित है दौड़: अरुण सिंह

देश की एकता और अखंडता को समर्पित है दौड़: अरुण सिंह

-लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बोले- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सदस्य।

 

 

शारदा रिपोर्टर मेरठ। ‘रन फार यूनिटी’ का आयोजन देश की एकता और अखंडता के साथ ही देश भक्ति को प्रदर्शित करने का आयोजन है। इससे समाज में सद्भाव फैले और देश लौहपुरूष सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित रहे। यह बात ‘रन फार यूनिटी’ कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने कही।

वीडियो—-

 

लौह पुरुष और देश की एकता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पूरे देश में ‘रन फार यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। इसी क्रम में मेरठ के जीमखाना मैदान में भी ‘रन फार यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ और आम नागरिकों के साथ भाजपा नेता और कार्यकतार्ओं ने भी रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली जीमखाना मैदान से शुरू होकर बच्चा पार्क, शिव चौक, कचहरी पुल, मेरठ कॉलेज, चौधरी चरण सिंह पार्क होते हुए कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान सभी में जोश, जुनून और जज्बा देखते ही बन रहा था।

रैली से पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, यह कार्यक्रम समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रभावना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, भारत की आजादी के बाद जब पूरा देश रियासतों, मतभेदों और अस्थिरता के बीच दिशा खोज रहा था, तब सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर खड़े हुए। सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने न तलवार से, न जंग से, बल्कि अपनी अटल इच्छाशक्ति और राजनीतिक बुद्धिमत्ता से 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड बनाया।

आजादी के बाद भारत की जो तस्वीर हम देखते हैं, एक मजबूत, एकीकृत राष्ट्र, वो दरअसल पटेल के लौह-संकल्प का परिणाम है। यही कारण है कि उन्हें न केवल ह्लभारत का लौह पुरुषह्व कहा गया, बल्कि वे आज भी राष्ट्र-निर्माण के सबसे प्रेरणादायक स्तंभों में से एक माने जाते हैं।

 

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, विधायक गुलाम मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जयकरण गुप्ता, कमल दत्त शर्मा, पूर्व महापौर मधु गुर्जर, दीपक शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, ललित नागदेव, विवेक वाजपेयी, मयंक अग्रवाल, रविश अग्रवाल, अरविंद गुप्ता मारवाडी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

 

पुलिस लाइन में पुलिस-प्रशासन ने किया आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ‘रन फार यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ध्वज दिखाकर किया। विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

‘रन फार यूनिटी’ कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों ने देश की अखंडता, एकता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने का संकल्प लिया । सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों, उनके दृढ़ निश्चय, संगठन क्षमता एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया ।

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता को साकार रूप देने में जो योगदान दिया, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है । आज का यह दिवस हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को सशक्त बनाए रखने की प्रेरणा देता है । कार्यक्रम के उपरांत अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्र की प्रगति, शांति एवं सद्भाव के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया ।

 

 

‘फिट पुलिस, सुरक्षित समाज’ का संदेश

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को 44वीं वाहिनी पीएसी, लोहिया नगर में देशभक्ति और फिटनेस का संगम देखने को मिला। हापुड़ रोड स्थित वाहिनी परिसर में सैकड़ों जवानों ने तिरंगा लेकर दौड़ लगाई और ‘फिट पुलिस, सुरक्षित समाज’ का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरूआत कमांडेंट रवेंद्र पटेल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सलामी लेने के साथ हुई। इसके बाद इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक सभी रैंक के जवानों ने जोशभरे नारों के बीच सामूहिक दौड़ में हिस्सा लिया।

कमांडेंट रवेंद्र पटेल ने कहा कि यह दौड़ केवल शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन नहीं, बल्कि देश सेवा के प्रति समर्पण और अनुशासन की अभिव्यक्ति है। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर ही मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने सभी से नियमित व्यायाम और अनुशासन का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया। पूरा परिसर भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से गूंज उठा, जिससे एकता और देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हो गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments