spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsदिल्ली: हीरे जड़ा कलश चुराने वाला गिरफ्तार, हापुड़ से पकड़ा गया शातिर,...

दिल्ली: हीरे जड़ा कलश चुराने वाला गिरफ्तार, हापुड़ से पकड़ा गया शातिर, तस्वीर आई सामने

-

  • लाल किले के पास से हीरे जड़ा एक करोड़ का कलश हुआ था चोरी।

नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था। रेड फोर्ट के सामने हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ का कलश चोरी हो गया था। चोर को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली में एक करोड़ के कलश चोरी का मामला सामने आते ही पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और 48 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। कलश चुराने वाला बदमाश हापुड़ भाग गया था। पुलिस ने वहीं से उसे अरेस्ट किया और दिल्ली ले आई है।

आरोपी चोर का नाम भूषण वर्मा बताया जा रहा है। उसने लाल किले के सामने हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम में यह चोरी की थी। पुलिस को अब तक की जांच में पता चा है कि उसपर पहले से 5-6 केस दर्ज हैं।

कलश में जड़े हुए थे हीरे

यह कलश एक करोड़ रुपये का तो है ही, साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी बहुत है। यह कलश 760 ग्राम सोना का है, जिसपर 150 ग्राम हीरे और पन्ना लगे हुए हैं, कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए यह कलश लेकर आया करते थे।

ओम बिड़ला भी थे कार्यक्रम में शामिल

इसे सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक इसलिए माना जा रहा है क्योंकि चोरी लाल किले के करीब से हुई और उस कार्यक्रम से हुई, जिसमें खुद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला शामिल थे। उनके स्वागत समारोह के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया तभी शातिर ने कीमती कलश पर हाथ साफ कर लिया।

चोरी की वारदात ने मचाया हड़कंप

चोरी की वारदात के बाद कार्यक्रम के आयोजकों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध की करतूत रिकॉर्ड हुई थी। उसी की मदद से उसका पता लगाया जा सका। अधिकारियों ने तुरंत ही संदिग्ध की पहचान कर ली थी और फिर उसकी तलाश में जुट गई थी, मौके पर चश्मदीदों से पूछताछ की गई।

अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी, ताकि ऐसी वारदात दोबारा न हो। यह चूक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा धब्बा साबित हुआ है क्योंकि लाल किला परिसर में हमेशा ही कड़ी चौकसी रहती है। ऐसे में किसी का इतना कीमती कलश नाक के नीचे ले जाना खटकता है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts