शारदा रिपोर्टर मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंगलवार को कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन से मुलाकात की। उन्होंने छावनी क्षेत्र में सफाई और खुले मेन हॉल को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसका तत्काल समाधान की मांग की।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि नालों और सड़क किनारे गंदगी पड़ी रहती है। जिससे बारिश के समय में जनजीवन नरकीय माहौल झेल रहा है। इस गंदगी को तत्काल साफ कराने के साथ ही जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नियमित रूप से नालियों की सफाई के साथ कूड़ा उठान भी कराया जाए।
उन्होंने दुघर्टनाओं के मद्देनजर कैंट क्षेत्र में खुले मेन हॉल को बंद कराने और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने के लिए छुट्टा पशुओं को सड़कों से हटाने के संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान उनके साथ नामित पार्षद सतीश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गौरव हुरिया मौजूद रहे।