spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSपिता ने ही दो मासूमों को उतारा मौत के घाट, पुलिस की...

पिता ने ही दो मासूमों को उतारा मौत के घाट, पुलिस की सख्ती से खुला राज

दो मासूम बच्चों (छह माह का बेटा और ढाई साल की बेटी) की उनके ही पिता ने हत्या कर दी। खेत में ले जाकर कोल्डड्रिंक में कीटनाशक घोलकर दोनों को पिला दिया।

-

  • बदला लेने के लिए पत्नी पर लगाया आरोप।

उन्नाव। पुरवा कोतवाली के रम्माखेड़ा गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे दो मासूम बच्चों (छह माह का बेटा और ढाई साल की बेटी) की उनके ही पिता ने हत्या कर दी। खेत में ले जाकर कोल्डड्रिंक में कीटनाशक घोलकर दोनों को पिला दिया। पत्नी को फंसाने के लिए उस पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। जांच में आरोपों की पुष्टि न होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने सच कबूल दिया। रम्माखेड़ा गांव निवासी रोहित रैदास ने वर्ष 2021 में गांव से चार किलोमीटर दूर पश्चिमटोला निवासी नेहा से प्रेम विवाह किया था। दोनों की बिल्लेश्वर मंदिर में शादी हुई थी। ढाई साल की बेटी सोनाक्षी और छह माह का बेटा रितिक था।

गांव के बाहर आमलेट की दुकान चलाने वाले रोहित का 12 जून को पत्नी नेहा से खाना न बनाने को लेकर विवाद हुआ था। नशे में रोहित ने नेहा से मारपीट की तो नेहा ने भी उसे चप्पल से पीट दिया और बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। पत्नी से अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रोहित ने ऐसी साजिश रची कि पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रोहित ने बच्चों की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पूरी योजना बनाकर वारदात की है। कीटनाशक रविवार शाम को ही त्रिपुरारपुर स्थित एक बीज भंडार से खरीदा था। वहीं से 600 एमएल की कोल्डड्रिंक भी खरीदी थी। रोहित सोमवार सुबह करीब 10 बजे दोनों बच्चों के लेकर खेत गया और उनकी हत्या कर दी। इसके बाद ग्रामीणों को जानकारी दी कि मायके गई पत्नी ने फोन करके बच्चों को देखने के बहाने खेत पर बुलाया। कुछ ही देर में पत्नी नेहा साली निकिता के साथ खेत पर पहुंची। खेत में बातचीत के दौरान दोनों बच्चे नेहा के पास थे। तभी वह फसल में घुसे छुट्टा मवेशियों को भगाने चला गया। लौटकर आया तो दोनों बच्चे छटपटा रहे थे। शरीर में ऐंठन शुरू हो गई।

इसके बाद पत्नी और साली वहां से भाग गईं। जब तक बच्चों को अस्पताल लेकर जाता, उनकी मौत हो गई। सीओ अजय कुमार सिंह, कोतवाल अमरनाथ यादव फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतकों की मां नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नेहा की बहन निकिता ने पुलिस को बताया कि जीजा झूठ बोल रहा है। वह दोनों खेत पर नहीं गए थे। 10 बजे तो वह प्रार्थनापत्र देने ब्लॉक कार्यालय गई थी।

घटना स्थल के हालात और पूछताछ में रोहित के आरोपों की पुष्टि न होने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। बताया कि 12 जून को पत्नी ने उसकी चप्पल से पिटाई की थी। बदला लेने के लिए उसने बच्चों की हत्या करके पत्नी पर आरोप लगा दिया। उसका कहना है कि वह भी आत्महत्या कराना चाहता था, कीटनाशक भी पीया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts